भारत माता का चित्र भेट कर कर किया स्वगत
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) नानपारा सर्किल के नवागत क्षेत्राधिकारी राहुल पांडे से समाजसेवी पत्रकार धिरेन्द्र कुमार शर्मा व महामालविये मिशन अवध क्षेत्र के अध्यक्ष संजीव कुमार श्रीवास्तव प्रधान प्रतिनिधि तक्मस खां एवं माँ राजेश्वरी देवी चैरिटेबल टृस्ट के संस्थापक राज त्रिपाठी व समाजसेवी सहित, सर्किल नानपारा के क्षेत्राधिकारी कार्यलय पहुँच कर नवगात क्षेत्राधिकारी राहुल पांडे
से मुलाकात कर भारत माता का चित्र भेट कर स्वगत किया। सीमा क्षेत्र में बढ़ रहें प्रभावित नशा पर विराम लगाने हेतु चर्चा किया। जिस पर नवगात क्षेत्राधिकारी ने बताया की,हमारे पास नानपारा, मिहीपुरवा तहसील , रुपईडीहा, नवाबगंज, मटेरा , मोतीपुर जैसे 7 थाने हैं अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण रखना हमारी प्राथमिकता है।सभी थानाध्यक्षों एवं जनता के साथ बैठक करके अपराध नियंत्रण करने का प्रयास करेंगे । शासन की मंशा के अनुरूप आदेशों निर्देशों के अनुपालन में हम काम कर रहे हैं । महिला सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं । नशा पर विराम लगाने के लिए हम सभी थाना प्रभारीयों व समाजसेवीयो के साथ बैठक कर नशा पर कैसे नियत्रंण पुण्य प्रयास करेंगे! ग्रामों की सुरक्षा के प्रति ग्राम सुरक्षा समितियां सक्रिय हैं ।फिर भी थानों में बैठक करके और सुदृढ़ किया जाएगा बीट की महिला आरक्षीयों को महिला सुरक्षा के प्रति विशेष निर्देशित किया जाएगा। चोरी, जुआ, नशेड़ियों और सट्टेबाजी पर क्षेत्राधिकारी ने कहा की क्रिमिनल अपराधियों के पिछले 10 वर्षों की सूची बनाई जा रही है, सूची के आधार पर उन्हें चिन्हित किया जाएगा,और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी । शराब ,स्मैक आदि एक देश से दूसरे देश को ले जाने वाले अपराधियों पर दोनों देशों के अधिकारियों के साथ बैठक करके कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन