महंत गुरु मां मुस्कान ने गरीबों, असहाय,निराश्रित, और दिव्यांग, महिलाओं, व पुरुषों का हालचाल जाना
कौशांबी (राष्ट्र की परम्परा)l चायल स्थानीय नगर पंचायत के नईम मियां का पूरा वार्ड क्षेत्र को समाजसेवी मंहत गुरु मां मुस्कान ने अपने चेले किन्नर साथियों के साथ दौरा किया। महंत गुरु मां मुस्कान ने गरीबों,असहाय, निराश्रित,और दिव्यांग, महिलाओं, व पुरुषों का हालचाल जाना। समाजसेवी महंत गुरु मां मुस्कान ने चार दर्जन जरूरतमंदों, गरीबों,असहाय, निराक्षित और दिव्यांग महिलाओं व पुरुषों के बीच ठंड से बचने के लिये कम्बल वितरित किए। समाजसेवी महंत गुरु मां मुस्कान से कम्बल पाकर स्थानीय नगर पंचायत के नईम मियां का पूरा वार्ड क्षेत्र के सभी लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। समाजसेवी महंत गुरु मां मुस्कान ने सुमित्रा देवी, कुंजी देवी, रीता देवी, अनार कली,सुनीता देवी,राम संजीवन, बेचूलाल और राम जियावन आदि लोगों को कम्बल वितरित किए। इस मौके पर उनकी साथी आयशा महंत,मोनिका महंत ,माही महंत,कल्पना महंत, आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
बाइक चोरी: युवक ने पुलिस को दी तहरीर, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
सनातन धर्म में कल्पवास का महत्व
पी.डी.ए. जागरूकता सप्ताह जनता को जागरूक करने का काम करेगा -विजय रावत