December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा कदम को किया गया सम्मानित

मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)
स्वतंत्रता सेनानी और तत्कालीन कोलाबा जिला कृषि अध्यक्ष हभप विठोबाअण्णा मालुसरे के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर, इस वर्ष के हभप विठोबाआण्णा मालुसरे मेमोरियल पुरस्कार से वैद्यकीय मदद कक्ष के, अध्यक्ष कृष्णा मारुती कदम को सम्मानित किया गया। मालुसरे बंधु ऐक्यवर्धक मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों विशेष रूप से सुभाष जाधव, महेश मालुसरे, नीलेश कोलस्कर, गोविंद चोरगे आदि को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
बता दें कि वैद्यकीय मदद केंद्र के अध्यक्ष कृष्णा कदम चिकित्सा क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, उन्होंने घोषणा की थी कि अगर मुंबई-गोवा राजमार्ग पर एक सर्वसुविधायुक्त अस्पताल नहीं बनाया गया तो वे ऐसा करेंगे। इस के माध्यम से मुंबई के विभिन्न अस्पतालों में मरीजों की मदद करना जारी रहेगा। पिछले तीन वर्षों से, कदम ने अपनी विभिन्न टीमों से लगातार सहायता प्रदान की है। विकलांग व्यक्तियों के लिए व्हीलचेयर और 60 से अधिक महिलाओं और पुरुषों के लिए मोतियाबिंद का इलाज निःशुल्क प्रदान किया गया है। उनके द्वारा चिकित्सा जगत में किए जा रहे ऐतिहासिक कार्य को संज्ञान में लेते हुए रायगढ़, मुंबई में विभिन्न संस्थाओं की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया जा चुका है।