December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

समाजसेवी हाजी अब्दुल मुक्तदिर अंसारी “पल्लू ” की ह्रदय गति रुकने ने से मौत

पूरे क्षेत्र में शोक की लहर

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परमपरा )
रेशमी नगरी मुबारकपुर में स्थित मोहल्ला रसूलपुर के चर्चित जनता हितैषी समाजसेवी हाजी अब्दुल मुक्तदिर अंसारी निवासी थे, वह छः भाइयों में वो चौथे नंबर पर थे इनकी पत्नी समेत चार पुत्रियां एवं तीन पुत्र हैं। जिसमें एक बेटा और एक बेटी की शादी जल्द हुई है।
समाजसेवी एवं राजनीत से जुड़े जिम्मेदार समाजसेवी कार्यकर्ता रहने के साथ ही 2023 में हुए निकाय चुनाव में मुबारकपुर नगरपालिका परिषद अध्यक्ष पद का चुनाव भाजपा के सिंबल पर लड़ चुके हाजी अब्दुल मुक्तदिर अंसारी उर्फ हाजी पल्लू का 52 वर्ष की आयु में ही शुक्रवार को करीब 2:00 बजे हृदय गति रुकने से अचानक निधन हो गया, उनके निधन की सूचना मिलते ही मुबारकपुर व आसपास क्षेत्रों में गम की लहर दौड़ गई, और उनके आवास पर उनका अंतिम दर्शन करने के लिए राजनीतिक दल समेत हजारों लोगों का तांता लग गया है, बता दें कि हाजी अब्दुल मुक्तादिर अंसारी मुबारकपुर ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक जिम्मेदार शख्सियत मानी जाते थे। वह गरीबों, मजबूरन, बेसहारों के लिए मसीहा थे, उनके निधन पर सर्व धर्म समाज के लोग शोक में डूब गए। और उनके आवास पर सांतवना देने वालों की भीड़ लग गयी। उनका जनाज़ा शुक्रवार को रात 9:00 बजे मोहल्ला रसूलपुर में अदा कर, पास के कब्रिस्तान में नम आँखों से सुपुर्दे खाक किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक रामदर्शन यादव,पूर्व ब्लॉक प्रमुख गुड्डू यादव,पप्पू मलिक,हाजी आदिल,डॉ.जावेद कमर,हाजी शमशाद, डॉ अलीम अंसारी,हाजी सफीउज़्ज़मा, हाफिज़ नफीस आदि लोग रहे।