July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रूद्र महायज्ञ में समाजसेवी बृजेश जायसवाल ने 111000,रुपये का सहयोग दिया

आजमगढ (राष्ट्र की परम्परा)
सगड़ी तहसील के अजमतगढ़ में रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है, आपको बता दें इस महायज्ञ का शुभारंभ 11 मार्च को हुआ था और 19 मार्च को पूर्णाहुति है। आज राधा कृष्ण की झांकी निकाली गई,जहां पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा जिसमें आसपास के हजारों लोग पहुंच रहे हैं और पूजन अर्चन कर रहे हैं। वही आज अजमतगढ़ नगर पंचायत चेयरमैन पद की तैयारी कर रहे समाजसेवी बृजेश जायसवाल ने इस महायज्ञ को ऐतिहासिक बनाने के लिए ₹111000 की सहयोग राशि प्रदान की और उन्होंने यह उम्मीद जताई कि यहां के यज्ञ का आयोजन ऐतिहासिक रहेगा। इस दौरान उन्होंने झांकी में राधा कृष्णा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
वही आयोजकों ने बृजेश जायसवाल का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि, इस यज्ञ में एक लाख इग्यारह हजार रुपया चंदा दिया जो की ऐतिहासिक है। 19 मार्च को यज्ञ की पूर्णाहुति होगी और शाम को भंडारा किया जाएगा, क्षेत्र के लोगों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक लोग उपस्थित होकर लाभ उठाएं।