Monday, October 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडीएम ऑफिस के सामने समाजसेवी ने आत्मदाह का किया प्रयास, निजी अस्पताल...

डीएम ऑफिस के सामने समाजसेवी ने आत्मदाह का किया प्रयास, निजी अस्पताल पर लगाए गंभीर आरोप

जौनपुर (राष्ट्र की परम्परा)। सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब खेतासराय क्षेत्र के रुधौली गांव निवासी समाजसेवी जेपी राठौर ने डीएम ऑफिस के सामने अपने ऊपर तेल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें पकड़ लिया और उनकी जान बचा ली।

यह भी पढ़ें – पंजाब जाने के लिए निकला युवक रेलवे ट्रैक पर मिला मृत, सिर कटा शव मिलने से मचा हड़कंप

सूचना मिलते ही लाइन बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जेपी राठौर को हिरासत में लेकर थाने ले गई। उन्होंने रसूलाबाद स्थित एक निजी अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि अस्पताल में नाबालिग बच्चियों का अवैध गर्भपात कराया जाता है, और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो संबंधित डॉक्टरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें – ऑनलाइन धोखाधड़ी: ग्रामीण के खाते से उड़ाए 89 हजार रुपये, पुलिस जांच में जुटी

जेपी राठौर ने बताया कि इस मामले में उन्होंने कई बार थाने में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस की निष्क्रियता से आक्रोशित होकर उन्होंने आत्मदाह का कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में भारी भीड़ जुट गई और अफरा-तफरी मच गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments