July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु, से मिले समाजसेवी अंकित पाण्डेय, सौंपा मांग पत्र

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)
सगड़ी तहसील क्षेत्र के निवासी समाजसेवी अंकित पाण्डेय ने, आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री, दयाशंकर मिश्रा दयालु को ज्ञापन सौंपकर समस्या के समाधान का मांग किया है । उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसलिंग में फार्मासिस्ट पंजीकरण में काफी असुविधा हो रही है, क्योंकि दो या तीन साल लग जाते हैं रजिस्ट्रेशन नंबर मिलने में, जो प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी का एक छोटा सा हिस्सा यह भी है ।
समय से रजिस्ट्रेशन नम्बर का नहीं मिलना एवं उत्तर प्रदेश खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा रिटेल के सापेक्ष, होलसेल ड्रग लाइसेंस का अनुपात निर्धारित किया जाए, जिससे होलसेल की आड़ में रिटेल फार्मेसी का कार्य करने वाले लोगों पर रोक लगे, और प्रदेश में फार्मासिस्ट का महत्व बढ़े । उत्तर प्रदेश भर्ती आयोग द्वारा भर्ती विज्ञापन निकालने हेतु स्वास्थ्य विभाग से फार्मासिस्ट के रिक्त पदों का विवरण मांगा गया था, जिसे विभाग ने एक वर्ष से भी अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी उपलब्ध नहीं कराया। आयोग को रिक्त पदों का डाटा उपलब्ध हो और उत्तर प्रदेश में फार्मासिस्ट की भर्ती जल्द निकले जिससे प्रदेश फार्मासिस्टों की भर्ती हो सके और प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को कम किया जा सके । इन्हीं सब मांगों को लेकर आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश सरकार मंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु को, ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने की मांग की गई है ।