बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में ग्राम पंचायत के नागरिकों के साथ में पराली के संबंध में बैठक की गई। जिसमें समाजसेवी व पत्रकार धीरेंद्र शर्मा ने किसान भाइयों को पराली जलाने से होने वाली हानियों से अवगत कराया। तथा पराली जलाने पर शिकायत होने पर हम किस कानूनी दायरे मे आते है इस पर भी चर्चा की। बैठक मे आये हुए लोगो को जागरूक करते हुएअपील की कि जिनके पास अपनी जरूरत सेअधिक पराली है ।ऐसे किसान भाई अपनी पराली जलाये नही उसे गौशाला मे दान करे। बैठक मे रोजगार सेवक कृष्ण कुमार राव पंचायत सहायक नेता चतुर्वेदी शौचालय केयरटेकर पूजा देवी कोटेदार अयोध्या प्रसाद भगवानदीन मिश्र तिगाई प्रधान, जिला अध्यक्ष प्रधान संगठन बहराइच,व ग्राम पंचायत के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
More Stories
इलाज के दौरान घायल व्यक्ति की मौत
बड़े भाई की बारात जाने से पहले ही छोटे भाई ने लगाई फांसी हुई मौत
मुलायम सिंह की जयन्ती पर काली मंदिर मोहाव मे हुआ हवन