
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । पर्यावरण जल संरक्षण विषयक को लेकर विकासखंड चितौरा के सामाजिक संगठन से जुड़े जागरूक प्रतिनिधियों जन प्रतिनिधियों व विकास विभाग से जुड़े अधिकारियों ने चौपाल लगाकर
पंचवटी प्रजाति के वृक्ष रोपण व उनके संरक्षण का सामूहिक संकल्प लिया गया। विकासखंड अंतर्गत बहने वाली झील ,पोखर व नदियों के साफ सफाई व उन्हें सरस सलिला तथा अविरल बनाने की कार्ययोजना तैयार की।
विकास खण्ड चितौरा के बाबागंज चौराहा (चितौरा) में आयोजित पर्यावरण जन जागरण चौपाल को संबोधित करते हुए महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष बहराइच (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा की तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है , समय पर वर्षा नही हो रही है ।
जिसके चलते कृषि उत्पादन में भी ज्यादा लागत आ रही है साथ ही सामान्य जन जीवन की दुश्वारियां बढ़ती जा रही है, पेय जल संकट भी गहरा रहा है पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए आवश्यक है ।
अधिकाधिक संख्या में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण कर उनका संरक्षण किया जाए।आयोजित चौपाल के मुख्य अतिथि विशेष न्यायाधीश समाजसेवी अनिल त्रिपाठी ने कहा की तामपान बढ़ने से जन जीवन प्रभावित हो रहा है जल संकट गहरा रहा है मानव जीवन के अस्तित्व पर भी संकट गहरा रहा है अब वृक्षा रोपण व संरक्षण मनवानुकूल जीवन के लिए परम् आवश्यक हो गया है।
रूल ऑफ लॉ सोसायटी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ राधेश्याम श्रीवास्तव एडवोकेट ने इलाके में बेहतर पर्यावरण संरक्षण के लिए हरे पेड़ों के कटान पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की साथ ही जल संरक्षण के लिए प्रत्येक गांव में योजनबद्ध तरीके से मॉडल तलाब खोदवाये जाने की बात कही।जिला पंचायत सदस्य अभिमन्यु सिंह ने मानसून सत्र में प्रत्येक गांव में योजना बनाकर जन सहयोग से न्यूनतम एक हजार पेंड लगवाए जाने का आग्रह किया।समाजसेवी पिंकी सिंह ने पर्यावरण संरक्षण वह जल संरक्षण के लिए महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया।आयोजक समाजसेवी विवेक सक्सेना ने क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण को जीवन से जुड़ा हुआ गंभीर विषय बताते हुए युवाओं का आवाहन किया कि वो वृक्ष रोपण व पर्यवारण संरक्षण में बढ़चढ़कर सहभागिता निभाएं।समाजसेवी प्रवक्ता डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव ने पर्यावरण व जल संरक्षण को जन व जीवन के लिए महत्वपूर्ण विषय बताते हुए पौध रोपण के लिए विशेष कार्ययोजना बनाये जाने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम का संचालन पर्यावरण विद अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधान संगठन संयोजक बाबा रंजीत दास ने मानसून सत्र में जगह जगह पर्यावरण जल संरक्षण जन जागरूकता अभियान चलाकर सामुहिक वृक्षा रोपण आयोजित करने की बात कही।आयोजित चौपाल में प्रमुख रूप से प्रधान संगठन जिला मंत्री बाबा मंगलदास , क्षेत्रीय प्रधान कमलेश कुमार , समाजसेवी डॉ सुधा कांत सक्सेना , जागरूक ग्रामीण राजेश तिवारी , राम गोपाल वर्मा , बाबा दीन , सुशील , पंकज वर्मा , अजय मिश्र , एडीईओ पंचायत अशोक कुमार व ग्राम पंचायत अधिकारी विधान चन्द्र , हरीश यादव , अभिषेक , अजीत , अनुभव , राहुल सक्सेना सहित सैंकड़ो ग्रामीण जन उपस्थित रहे।समापन अवसर पर विकासखंड चितौरा के ग्रामीणांचल इलाकों में पर्यावरण व जल संरक्षण हेतु जन जागरूकता अभियान चलाए जाने का सामूहिक संकल्प लिया।
More Stories
लक्ष्य का मात्र 3.41% पौध उठान, अधिकांश विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल
7287 लीटर अवैध शराब का न्यायालय के आदेश पर विनष्टीकरण, “ऑपरेशन क्लीन” के तहत बड़ी कार्रवाई
वन महोत्सव विशेष वृक्षारोपण महाअभियान : ‘एक पेड़ माँ के नाम’ को छात्रों ने दी नई उड़ान