Thursday, October 16, 2025
Homeआजमगढ़रविवार 17 दिसंबर को मेंहनगर में होगा सामाजिक न्याय सम्मेलन

रविवार 17 दिसंबर को मेंहनगर में होगा सामाजिक न्याय सम्मेलन

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा)
बिहार से राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयंत जिज्ञासु होंगे प्रमुख वक्ता, बिहार में हुई जाति जनगणना और रोजगार के मुद्दे पर प्रमुख रूप से रखेंगे वक्तव्य।
यह जानकारी देते हुए रिहाई मंच के पदाधिकारी राजीव यादव ने बताया कि आजमगढ़ समाजवादी नेता जगनंदन यादव की पुण्यतिथि रविवार, 17 दिसंबर को हमारे नायक, हमारी विरासत, हमारा एजेंडा, हमारी दावेदारी विषय पर सामाजिक न्याय सम्मेलन का आयोजन, मां चंद्रावती देवी महिला पी.जी. कॉलेज मेंहनगर, आजमगढ़ में किया जा रहा है। जाति जनगणना, रोजगार, आबादी के अनुपात में हिस्सा, मंडल कमीशन की सभी सिफारिशों को लागू करने की मांग, महिला आरक्षण में ओबीसी कोटा की गारंटी, किसानों द्वारा उत्पादित अनाज का न्यूनतम समर्थन मूल्य(एमएसपी) की कानूनी गारंटी, निजीकरण बंद करने, निजी क्षेत्र में आरक्षण सम्मेलन के प्रमुख मुद्दे होंगे।
कार्यक्रम के संयोजक विनोद यादव ने बताया कि समाजवादी, लोकतांत्रिक, संवैधानिक विचारों के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले जगनन्दन यादव को याद किया जाएगा। इस आयोजन में लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रविकांत, बिहार से राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयंत जिज्ञासु, यादव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार यादव, वनांचल के संपादक शिवदास प्रजापति, अखंड भारत मिशन के संयोजक अचल सिद्धार्थ, सामाजिक न्याय के लिए संघर्षरत कुलदीप यादव, सामाजिक कार्यकर्ता गुफरान सिद्दीकी, राहुल यादव, डाक्टर आरपी गौतम, राष्ट्रीय बांस शिल्पी महासंघ के संतोष धरकार, आदिल आज़मी, स्वराज अभियान के रामजन्म यादव, अरविंद मूर्ति, शिव शंकर सिंह यादव शूद्र, निशांत राज, हवलदार भारती आदि शामिल होंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments