मानव चिकित्सा शिविर एवं पशु चिकित्सा का आयोजन किया गया
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । नानपारा 59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा वाहिनी के अधीनस्थ समंवय एफ के लौकाही कार्यक्षेत्र में राजकीय हाई स्कूल पुरैना रघुनाथ पुर के परिसर में सामाजिक चेतना अभियान का आयोजन किया गया।
जिसके अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को निशुल्क देशी मुर्गी के चूज़े का वितरण किया गया साथ ही मानव चिकित्सा शिविर व पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन 59वीं वाहिनी कमान्डेंट कार्यवाहक शक्ति सिंह ठाकुर के तत्वधान में किया गया।
कार्यवाहक कमान्डेंट ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि एसएसबी का मुख्य उद्देश्य सेवा सुरक्षा है,59वीं वाहिनी हर साल सरकार के आत्म निर्भर भारत योजना को सीमावर्ती क्षेत्र के ज़रूरत मन्द मन्द ग्रामीणों तक पहुंचाने एवं उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए हर क्षेत्र में प्रयासरत है।
इसी क्रम 59वीं वाहिनी सीमावर्ती क्षेत्र के 10 ग्रामीणों को 110 देशी मुर्गी के मुर्गी के चूजे का निशुल्क वितरण कर मुर्गी पालन को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया जिससे सीमावर्ती क्षेत्र के जरूरत मन्द ग्रामीण स्वरोजगार से जुड़ सके। उन्होंने इस साल आयोजित किये जाने वाले सीमावर्ती क्षेत्रों में कार्यक्रमों के बारे में भी अवगत कराया, साथ ही संयुक्त मानव चिकित्सा शिविर व पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉ कुलदीप सिंह शेखावत, उप कमान्डेंट चिकित्सा द्वारा पुरुष 32, महिला 51 व बच्चे 25 कुल 108 एवं डॉ जय प्रकाश सिंह राजकीय चिकित्सा मिहिपुरवा द्वारा 51 ग्रामीणों के 169 पशुओं की चिकित्सीय जांच की गई तथा चिकित्सीय टीम द्वारा निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया।
साथ ही ग्रामीणों को विभिन्न बीमारियों से बचने के लिए जागरूक किया गया एवं साफ सफाई से रहने के बारे में बताया गया, इस शिविर आयोजन के तहत सीमावर्ती गांव मटेहीकला , अंदान पुरवा, पुरैना मुरैना एवं बलाई गाँव के ग्रामीण लाभान्वित रहे ।
इस कार्यक्रम के दौरान अभिनव कश्यप उप कमान्डेंट गौतम शर्मा, सहायक कमान्डेंट उप निरीक्षक सामान्य माहेश्वर बरूआ, जोगिंदर प्रसाद ग्राम प्रधान, समस्त बलकार्मिक समेत काफी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक, छात्र, छात्राऐ एवं युवा उपस्थित रहे ।
More Stories
नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद
क्षेत्र पंचायत की बैठक में 45 करोड़ 70 लाख की परियोजना पास
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया