
तस्कर सभी अनाज को पिकअप व बाइक के माध्यम से बभनी के रास्ते सीमावर्ती गांव सेवतरी पहुंचाते हैं
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।परसा मलिक थाना क्षेत्र अंतर्गत सीमावर्ती चौकी सेवतरी में मौजूद विभिन्न नाकों से जिम्मेदारों की मिलीभगत से गेहूं की तस्करी का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। गल्ला व्यवसायी भारतीय सीमा से गेहूं और चावल की खरीदारी कर पिकअप व बाइकों के माध्यम से सीमावर्ती गांव सेवतरी में बने अवैध गोदामों में सभी अनाज को स्टोर करते हैं। तथा रात के अंधेरे में जिम्मेदारो से हरी झंडी मिलते ही सभी अनाज व गेहूं को नेपाली सीमा में कैरियर के माध्यम से तस्कर नेपाल भेज देते हैं। वही सीमा पर तैनात एसएसबी और पुलिस का पहरा होने के बाद भी तस्कर प्रतिदिन तस्करी के अवैध कारोबार को बढ़ावा देने में दिन-रात जुटे हुए हैं। जिससे एसएसबी और पुलिस सहित अन्य जिम्मेदार विभाग के कार्यप्रणाली पर तरह तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। वही सूत्रों ने यह भी बताया कि स्थानीय पुलिस से तस्करों ने लाइन ले रखा है। और यही कारण है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में इन दिनों तस्करी का अवैध कारोबार जमकर हो रहा है। इस सन्दर्भ में क्षेत्राधिकारी नौतनवां जय प्रकाश त्रिपाठी का कहना है कि सेवतरी क्षेत्र से खाद गल्ला सहित अन्य सामानों की तस्करी होने की लगातार सूचनाए मिल रही है,जल्द ही छापेमारी की कार्यवाही की जायेगी।
More Stories
फखरपुर थाना क्षेत्र के भींवारा गांव में दबंगों का आतंक, चकरोड पर अवैध कब्जा
“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत सुखपुरा इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजितछात्रों में पर्यावरण संरक्षण व भावनात्मक जुड़ाव का संदेश
एडीएम प्रशासन सहदेव कुमार मिश्र ने संभाला पदभार