महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।लोकसभा सामान्य चुनाव के मद्देनजर भारत- नेपाल बार्डर पर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा कड़ी चौकसी बरतने की दावे किए जा रहे है, इसके बाबजूद बार्डर पर अवैध तस्करी का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। ठूठीबारी में तैनात 22वी वाहिनी के एसएसबी टीम ने मुखबिर की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के पडियाताल मंदिर के समीप से एक ट्राली पर लदी 45 कुंटल गेंहू लावारिस हालात में बरामद किया है। बताया जा रहा है कि सक्रिय तस्करों द्वारा उपरोक्त गेंहू भारतीय सीमा क्षेत्र से तस्करी के जरिए पड़ोसी राष्ट्र नेपाल भेजे जाने की योजना थी।
मिली जानकारी के अनुसार ठूठीबारी में एसएसबी इंस्पेक्टर मुकेश कुमार व उपनिरीक्षक अजय हुड्डा मय एसएसबी टीम ने बार्डर के पिलर संख्या 507/12 की ओर पेट्रोलिंग पर थे, इसी बीच मुखबिर की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के राजाबारी गांव के पडियाताल मंदिर के समीप से एक ट्राली पर लदी 45 कुंटल यानी 50 किलोग्राम के 90 बोरी गेंहू लावारिस हालात में बरामद किया है। वही मौके का फायदा उठाकर सक्रिय तस्कर के कैरियर नेपाल भागने में सफल रहा है। इस संदर्भ में उपनिरीक्षक अजय हुड्डा ने बताया कि लावारिस हालात में बरामद गेंहू और ट्राली को स्थल सीमा शुल्क चौकी कस्टम विभाग ठूठीबारी को सुपुर्द कर दिया गया है।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि