
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। सीमा सुरक्षा व्यवस्था के दौरान गस्त टीम 59 वाहिनी एसएसबी द्वारा 22 एवं 26 जनवरी को मद्देनजर भारत नेपाल सीमा पर कैलास चन्द्र रमोला कमान्डेंट 59 वाहिनी के नेतृत्व में राज्य पुलिस एवं वन विभाग पुलिस के साथ सघन चेकिंग एवं प्रचालन गतिविधि अभियान चलाया जा रहा है। जिसके दौरान ‘डी’ समवाय बलाईगाँव एवं राज्य पुलिस के संयुक्त पेट्रोलिंग दस्ता ने सीमा स्तम्भ संख्या 665 से 150 मीटर पहले कंठापुर नेपाल जाने वाले रास्ते में एक संदिग्ध नेपाली व्यक्ति सूरज सरकी उम्र लगभग 40 वर्ष पिता भीरु सिक सरकी ग्राम राजपुर वार्ड संख्या 09 थाना भैसाही नाका जिला दांग नेपाल को देखा व्यक्ति पेट्रोलिंग दस्ता को देखकर भागने का प्रयास किया जिसको गस्ती दल द्वारा दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पकड़े गए अभियुक्त के पास से 16 ग्राम स्मैक 3400 नेपाली रुपया एक मोबाइल बरामद किया गया,उक्त सभी सामानों को जब्त कर सूची बनाकर आरोपी को मोतीपुर थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम