बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

प्रदेश में अब नए बिजली कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को सीधे स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपलब्ध कराया जाएगा। पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने इस संबंध में सभी विद्युत वितरण निगमों को निर्देश जारी किए हैं। बताया गया है कि पुराने मीटरों को हटाकर चरणबद्ध तरीके से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे हैं। अब तक प्रदेश में लगभग 37 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। अधिकारियों के अनुसार, इस व्यवस्था से उपभोक्ताओं को भविष्य में मीटर बदलवाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। स्मार्ट प्रीपेड मीटर व्यवस्था लागू होने से उपभोक्ता अपनी बिजली खपत और भुगतान का हिसाब मोबाइल एप या ऑनलाइन माध्यम से आसानी से देख सकेंगे। साथ विधुत विल जमा करने में सहूलियत रहेगी
इसकी जानकारी एसडीओ अजय कुमार सरोज ने दिया