Thursday, November 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार

सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार

(सटीक बिलिंग ,बेहतर नियंत्रण ,मासिक बिल से मिलेगी मुक्ति)

सलेमपुर,देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।ऊर्जा मंत्रालय ,भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के संयुक्त वित्त पोषण से सभी उपभोक्ताओं के वर्तमान ,मीटर को चरणबद्ध तरीके से प्री-पेड स्मार्ट मीटर से बदलकर विद्युत की आपूर्ति की जाएगी पु०वि०वि०निगम लिमिटेड इस योजना के अंतर्गत कार्यदाई संस्थाएं उपभोक्ता सर्वेक्षण करेंगी और मौजूदा मीटरों को स्मार्ट प्री -पेड मीटर में बदलेंगी।वही आपको बताते चले कि नगर वासीयो को स्मार्ट प्री पेड मीटर से होने वाले लाभ में आपूर्ति बाधित होने की पूर्व सूचना एप के माध्यम से दी जाएगी वही सही रीडिंग व सही बिलिंग लोगो को मिलेगी ,उपभोक्ता अपने बिजली खपत का डिटेल विवरण एप के माध्यम से भी निकाल सकेगा व बिजली के कट होने का भय भी समाप्त हो जाएगा साथ में अन्य और भी सुविधाएं उपभोक्ताओं को नए स्मार्ट मीटर में मिलेंगी।

(उपखण्ड अधिकारी आलोक कुमार द्वारा बताया गया)
1- (पुराने बिजली मीटर व नए स्मार्ट मीटर के अंतर)
बताया कि दोनों मीटर ऊर्जा खपत गणना की दृष्टि से एक ही मीटर है नए स्मार्ट मीटर में सूचना आदान प्रदान करने की क्षमता होती है इसमें आधुनिक तरीके से विद्युत बहाल व बाधित किया जा सकता है।

2-क्या स्मार्ट मीटर लगाने से हमारे बिजली बिल अधिक आयेगा
उपखण्ड अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि (नहीं), चुकीं दोनों ऊर्जा खपत गणना की दृष्टि से एक ही मीटर है अतः मीटर बदलने के कारण अधिक बिल आने का कोई सवाल नहीं है।
3- बिजली बिल कहा ,कैसे जमा करना होगा
सभी उपभोक्ताओं का बिल हर महीने एक निर्धारित तिथि को जारी किया जाएगा ,बिल भुगतान के पुराने सभी माध्यम वैसे ही रहेंगे ,उपभोक्ता वेबसाइट के जरिए व अन्य डिजिटल माध्यम से भी आसानी से भुगतान कर सकते है।
4- (रात में बिजली कट जाएगी तो घर के लोग कैसे रहेंगे)
बिजली कार्य दिवस में प्रातः 10 से दोपहर 01 बजे के बीच ही कटेगी ,जो रिचार्ज करने पर बहाल हो जाएगी। छुट्टी के दिनों में या रात्रि में बिजली नहीं कटेगी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments