November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्थानीय थाने का स्मैक तस्कर हुआ गिरफ्तार

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) ।‌भारत नेपाल सीमा के थाना रूपईडीहा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने एक तस्कर को 105 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है,पकड़ी गई स्मैक की आंकी गई अंतरराष्ट्रीय कीमत 60 लाख रुपये बतायी जा रही है। पकड़ा गया तस्कर इस स्मैक को रुपईडीहा से लेकर नेपालगंज जा रहा था इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि मेरे नेतृत्व में थाने की पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने सीमान्त डिग्री कॉलेज रुपईडीहा के पूरब रास्ते पर गश्त कर रहे थे तभी एक संदिग्ध व्यक्ति भारत से नेपाल की ओर जाता हुआ दिखाई दिया जिसे रोक कर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 105 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पकड़े गए उक्त तस्कर की पहचान मुन्ना बाबू पुत्र अख्तर अली निवासी घसियारन मोहल्ला थाना रूपईडीहा के रूप में हुई है, पुलिस ने रुपईडीहा थाने पर उनके विरुद्ध मु0अ0स0 332/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया।गिरफ्तार करने वाली टीम में पुलिस उ0नि0 असश्र्नी कुमार पाण्डेय,का0 राहुल सिंह द्वितीय, सूर्यकान्त पान्डेय तथा एसएसबी के एएसआई विपलव कुमार घोस, हे0का0 माखन लाल,का0 राजेश कुमार महतो,लाखन सिंह, सुरेन्द्र कुमार व थोराट प्रशान्त शामिल रहे।