नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। दिल्ली-एनसीआर की हवा अभी भी लोगों को राहत देने के मूड में नहीं है। मंगलवार सुबह राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार सुबह 8 बजे दिल्ली का औसत AQI 292 रहा, जबकि कई इलाकों में स्मॉग की हल्की परत के कारण दृश्यता प्रभावित हुई।
दिल्ली के क्षेत्रों में AQI स्थिति
मंगलवार सुबह इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर हल्की धुंध छाई रही, जहां AQI 265 रिकॉर्ड किया गया। राजधानी के अन्य प्रमुख क्षेत्रों में AQI इस प्रकार रहा:
ITO – 294, अलीपुर – 282, आया नगर – 253, बुराड़ी – 291
अक्षरधाम, गाजीपुर और आनंद विहार में प्रदूषण का स्तर सबसे अधिक रहा, जहाँ AQI 319 दर्ज हुआ, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। इसके अलावा:
अशोक विहार – 305, बवाना – 342, चांदनी चौक – 333, द्वारका – 314
इन सभी इलाकों में हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में रही।
सोमवार को भी दिल्ली की हवा रही बेहद खराब
सोमवार सुबह भी शहर हल्के कोहरे और स्मॉग की चादर में लिपटा रहा। इस दौरान सोमवार का औसत AQI 314 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है। इसके कारण सांस के मरीजों और बुजुर्गों को दिक्कत का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें – नहर में मिला अज्ञात बुजुर्ग का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी; हर एंगल से जांच में जुटी पुलिस
एनसीआर की स्थिति: नोएडा सबसे प्रदूषित
दिल्ली से सटे शहरों में नोएडा की हवा सबसे खराब पाई गई, जहाँ AQI 330 दर्ज किया गया।
अन्य क्षेत्रों में स्थिति इस प्रकार रही:
गाजियाबाद – 309, ग्रेटर नोएडा – 302, गुरुग्राम – 278, फरीदाबाद – 203 (तुलनात्मक रूप से सबसे साफ)
किस स्रोत से कितना प्रदूषण?
CPCB के अनुसार सोमवार को दिल्ली में कुल प्रदूषण योगदान इस प्रकार रहा:
वाहन प्रदूषण – 17.58%, आवासीय गतिविधियाँ – 4.29%, निर्माण कार्य – 2.49%, पेरिफेरल इंडस्ट्री – 8.42%
उत्तर-पश्चिम दिशा से लगभग 20 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चली, लेकिन इससे भी प्रदूषण स्तर में कोई बड़ी गिरावट नहीं आई।
ये भी पढ़ें – सरकारी अस्पतालों में दलाली तंत्र—गरीबों के इलाज का सबसे बड़ा दुश्मन
आने वाले दिनों में राहत की संभावना कम
CPCB के पूर्वानुमान के अनुसार, गुरुवार तक हवा बेहद खराब श्रेणी में बनी रह सकती है। इस दौरान लोगों को आंखों में जलन, सांस लेने में परेशानी और स्मॉग के कारण दृश्यता में कमी जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
