
—————–प्रशिक्षण का दूसरा दिन—————–
राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)08 अक्टूबर..
पडरौना ब्लॉक संसाधन केंद्र पर निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर पारंगत किया जा रहा है। प्रशिक्षकों ने बताया कि निपुण भारत मिशन भारत सरकार का महत्वाकांक्षी अभियान है। यह 22 सप्ताह का कार्यक्रम है। शिक्षकों को निर्धारित कार्यक्रम के तहत कालांश के हिसाब से प्रतिदिन बच्चों को पढ़ाना है।
बीआरसी केंद्र पर बीईओ पंकज सिंह ने प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कहा कि निपुण भारत मिशन के तहत बेसिक शिक्षा में प्रत्येक कक्षा के पठन के लक्ष्य को निर्धारित किया गया है।
👉खंड शिक्षा अधिकारी पंकज सिंह की निगरानी में चल रहा है प्रशिक्षण
अब कोई भी शिक्षक मनमाने तौर पर बच्चों को नहीं पढ़ा सकेगा। इसके लिए शेड्यूल निर्धारित कर दिया गया है। मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए 22 सप्ताह का समय दिया गया है। प्रत्येक सप्ताह पढ़ाने का प्लान भी सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। एआरपी तारकेश्वर शुक्ला, संजीव कुमार , मेहरुद्दीन, जितेंद्र सिंह ने शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण की निगरानी प्रयागराज के सीमेट संस्थान द्वारा कैमरा वॉइस रिकॉर्डर के द्वारा की जा रही है। इस दौरान बीईओ बंशीधर श्रीवास्तव, इंद्रजीत मणि त्रिपाठी, प्रवीण पांडेय, मनीष कुमार, आकाश सिंह, राहुल वर्मा, शोभीलाल गुप्ता, अजिताभ तिवारी, माधुरी देवी , निवेदिता , दीक्षा त्रिपाठी, वंदना गौरी, संगीता यादव, शिवांगी जायसवाल, अविनाश श्रीवास्तव , अरविन्द तिवारी आदि मौजूद रहे।
संवाददाता कुशीनगर…
More Stories
सात लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
सलेमपुर में आरएसएस का वन विहार कार्यक्रम संपन्न
बेटी की शिक्षा पर संकट: CM से मिला आश्वासन, फिर भी स्कूल ने नहीं मानी फीस माफी, उठा सियासी बवंडर