July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रधानाध्यपकों की मासिक बैठक में निपुण अभियान को प्राथमिकता

शिक्षकों के बकाया एरियर के शीघ्र भुगतान हेतु कार्रवाई का निर्देश

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l दुदही बीआरसी परिसर में मासिक समीक्षा बैठक शुक्रवार को बीईओ अजय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, शिक्षक संकुल, एआरपी उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए बीईओ दुदही को सर्वप्रथम निपुण ब्लाक बनाने का आह्वान करते हुए, तैयार कार्ययोजना का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा। साप्ताहिक कार्य योजना को आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका में दिए गए शिक्षण योजना के अनुसार, व्यवस्थित तरीके से विद्यालयों में लागू करने, निपुण लक्ष्य एप से कक्षा 1, 2 व 3 के बच्चों का भाषा और गणित विषय में आकलन करने, दीक्षा एप का प्रयोग करते हुए उस पर उपलब्ध वीडियो को बच्चों को भी दिखाने का निर्देश दिया। बिग बुक, सहज पुस्तक, पोस्टर्स का भी उपयोग करने को कहा। रसोईया की साफ सफाई व पंक्तिबद्ध भोजन परोसने को कहा। डीबीटी डैशबोर्ड आधारित समीक्षा, नान सीडेड खातों को दुरुस्त करने, कैंप लगाकर आधार बनवाने, कंपोजिट ग्रांट में 4 वर्षों की धनराशि का विवरण दीवाल पर लिखवाने की बात कही। ऑपरेशन कायाकल्प, शौचालय , मूत्रालय, वडेस्क बेंच की आपूर्ति, विवादित बाउंड्री वाल, ब्लॉक प्रमुख द्वारा 64 विद्यालयों में प्रस्तावित किचन सेड का निर्माण इत्यादि पर जल्द से जल्द कार्य योजना बनाकर, प्रधान व सेक्रेटरी के साथ का निर्देश दिया। शिक्षकों के बकाया एरियर का शीघ्र भुगतान हेतु कार्रवाई की बात कही। बैठक में प्राशिसं के अध्यक्ष अरुणेंद्र कुमार राय, मंत्री रामनिवास जायसवाल जी, बांके बिहारी लाल, विद्या सिंह, एआरपी देवेंद्र कुमार पाण्डेय, अनिल कुमार सिंह, रामेश्वर यादव, विनोद प्रसाद ,मनोज कुमार श्रीवास्तव, अशोक यादव, राजेश कुमार तिवारी, राजेश प्रसाद बुद्ध, ओमप्रकाश सिंह, विमलेश प्रताप सिंह मोहम्मद जिब्रिल, प्रणव प्रकाश गिरी, विनोद सिंह आदि उपस्थित रहे।