
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवाराजापाकड़ के सीताराम चौराहा पर अज्ञात कारणों से लगी आग में तीन व्यक्तियों की छह रिहायशी झोपड़ियां व थोक अंडे की एक गुमटी जल गई।मंगलवार की भोर में बरवा टोला जाने वाली सड़क के विद्यासागर की झोपड़ी में आग लग गई, लोग जब तक शोर मचाते तथा आग पर काबू पाने का प्रयास करते आग फैल गई। घटना मे विद्यासागर की तीन रिहाइशी झोपड़ियां, तीस हजार नगद, पत्नी व बहु के दस थान जेवरात कपड़ा व अनाज, लचिया देवी की एक रिहाइशी झोपड़ी, एक हजार रुपये नगद, कपड़े तीन थान चांदी के आभूषण तथा राजेंद्र की दो रिहायशी झोपड़ियां, कपड़े जेवर व गुमटी में थोक दुकान में तीस हजार का अण्डा जल गया। मौके पर पहुंचे सचिव जितेंद्र यादव ने क्षति का जायजा लिया।
More Stories
लूट की दो वारदातों का एसपी ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार
रेलवे सुरक्षा बल का सराहनीय पहल
घोसीपुर में जलभराव से मासूम की मौत का मामला