November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भीषण सड़क हादसा में एक ही परिवार के छः लोगो की मौत

उत्तराखंड से देवरिया जा रहा था परिवार,पलक झपकते ही चली गई 6 लोगों की जान

श्रीदत्तगंज, बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)

बलरामपुर जिले में भीषण सड़क हादसे में देवरिया जिले के एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना बलरामपुर जिले के श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बलरामपुर-उतरौला मार्ग स्थित गालिबपुर देवरिया बिशंभरपुर गांव के निकट भोर में करीब 2.30 बजे हुई है। गाड़ी चलाते समय झपकी आने के कारण दुर्घटना होने की बात बलरामपुर जिले की पुलिस कह रही है। सूचना मिलने पर स्वजन मौके के लिए रवाना हो गए हैं।

शादी समारोह में शामिल होने गांव आ रहा था पूरा परिवार
देवरिया जिले के श्रीरामपुर थानाक्षेत्र के बंकुल गांव के रहने वाले 25 वर्षीय सोनू गोंड पुत्र पारस गोंड उत्तराखंड के लालकुंआ में पेपरमिल में काम करते थे। 15 अप्रैल को उनके ससुराल में शादी समारोह है, जिसमें शामिल होने के लिए वह स्विफ्ट डिजायर कार से पूरे परिवार के साथ घर के लिए रवाना हुए। कार सोनू चला रहे थे। जबकि उनकी पत्नी 22 वर्षीया सुजावती देवी, भाई 18 वर्षीय रवि, 11 वर्षीय बहन खुशी, छह वर्षीय पुत्री रुचिका, पांच वर्षीय पुत्र दिव्यांशु कार में बैठे ।
आधार कार्ड से हुई पहचान

बलरामपुर जिले की पुलिस ने कार में मिले आधार कार्ड से पहचान की। इसके बाद पुलिस ने स्वजन से संपर्क किया। सुबह करीब पांच बजे पिता पारस गोंड, भाई हवलदार व सुदामा बलरामपुर जिले के लिए रवाना हो गए।

मातम में बदली शादी की खुशियां
दुर्घटना में एक ही परिवार के छह लोगों की मृत्यु से गांव में मातम पसर गया है। दरवाजे पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। मृतक सोनू की मां पूनम देवी की चीख- पुकार सुनकर हर किसी की आंखें नम हो जा रही हैं। पड़ोस की महिलाएं उन्हें संभालने में लगी हैं। उधर, शादी समारोह की तैयारी कर रहे मृतक के ससुराल वाले भी मौत की खबर से स्तब्ध रह गए। छह लोगों की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।