Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअनियंत्रित बस की ठोकर से छह घायल दो बाइकें क्षतिग्रस्त

अनियंत्रित बस की ठोकर से छह घायल दो बाइकें क्षतिग्रस्त

तीन को गंभीर स्थिति में ले जाया अस्पताल

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत राजापाकड़ में नहर चौराहा पर मंगलवार की सायं बारात लेकर जा रही बस ने सड़क के किनारे मौजूद छह लोगों को ठोकर मार दिया। जिसमे से तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। बस की चपेट में आई दो मोटरसाइकिलें भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया। जबकि घटनास्थल से एक किमी दूर बस को पकड़ लिया गया।
जानकारी के मुताबिक तमकुहीरोड – कसया वाया तुर्कपट्टी मार्ग के उक्त चौराहे पर सब्जी का बाजार लगा था और गांव से ही एक बारात निकल रही थी, जिसके चलते अत्यधिक भीड़ थी। सायं करीब 5.50 बजे पूरब दिशा से बारात लेकर तुर्कपट्टी की तरफ जा रही बस अनियंत्रित हो गई, सड़क के किनारे खड़ी दो बाइकों को ठोकर मारा जिसमें से एक के परखचे उड़ गए। इसके बाद अनियंत्रित बस ने ग्राम पंचायत राजापाकड़ निवासी 30 वर्षीय राजू यादव पुत्र रमाकांत यादव, 35 वर्षीय जितेंद्र मिश्र पुत्र अवधेश मिश्र, 22 वर्षीय राजन ठाकुर पुत्र सरल ठाकुर व सेवरही थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत दुमही निवासी 55 वर्षीय राजेश्वर राय पुत्र महातम तथा एक 35 वर्षीय युवक तथा एक 12 वर्षीय बालिका बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर भारी भीड़ जुट गई। इधर कुछ साहसी युवक ने पीछाकर एक किलोमीटर दूर गोबरहीं गांव के पास भाग रही बस को पकड़ लिया। हालांकि चालक फरार होने में सफल रहा। युवक व बालिका को परिजन इलाज के लिए लेकर चले गए। निजी चिकित्सक से प्राथमिक उपचार के बाद राजेश्वर राय को घर भेज दिया गया। इस दौरान मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने निजी वाहन व ऐंबुलेंस से बुरी तरह घायल राजू यादव, जितेंद्र मिश्र व राजन ठाकुर को तमकुहीराज सीएचसी भेजा। एसओ ने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments