
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इन्डिया द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में जनरल ई.डी.पी (ऑफ कैम्पस) के अन्तर्गत छः दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन 24 फरवरी दिन सोमवार से किया गया। जिसमें मुख्यातिथि निदेशक आरसेटी राकेश कुमार एवं वरिष्ठ संकाय सदस्य सोमनाथ मिश्रा व समस्त स्टॉफ भी सम्मिलित हुए | मुख्यातिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्चित कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तदुपरांत अपने अनुभव को साझा करते हुए सरकार की मंशा के अनुरूप स्वरोजगार के माध्यम से सफल व्यवसायी बनने हेतु प्रोत्साहित किया एवं कई सरकारी योजनाओ से रुबरु कराया | छः दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के प्रशिक्षण में महिलाओं द्वारा सीक-झाड़ू, फूल-झाड़ू आदि बनाना सिखाया जायेगा। यह सामग्री साफ-सफाई के लिए इस्तेमाल की जाने वाली है जिसे स्वच्छ रखने के लिए उपयोग में लाकर महिलाएं जीवन यापन कर स्वालंबन की दिशा में बढ़कर आर्थिक रूप से मजबूत होंगी।
More Stories
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मां-बेटे की मौत, सात घायल
धार्मिक विरासत के संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम, मंदिरों के जीर्णोद्धार और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट