February 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सीवान की सीनियर बाल बैडमिंटन टीम मधेपुरा रवाना

15 से 17 दिसंबर को मधेपुरा में चैंपियनशिप

मैरवा (राष्ट्र की परम्परा)। बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में मधेपुरा जिला में आयोजित 31वीं बिहार राज्य सीनियर बाल बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए शनिवार को सीवान के सीनियर बाल बैंडमिंटन टीम रवाना हो गयी है।यह चैंपियनशिप 15 से 17 दिसंबर तक मधेपुरा के परमानंदपुर (घेलाढ़) के कामेश्वर मध्य विद्यालय के खेल मैदान में खेला जायेगा। सीवान टीम को मैरवा धाम के आदर्श हास्पिटल के संचालक डाॅ0 मनोज सिंह के द्वारा जर्सी वितरण किया गया। चयनित टीम में आशीष ओझा (कप्तान) सुमित कुमार, अविनाश, लाल बिहारी, राजू,रंजीत चौहान, उज्जवल, हर्षित, पवन गोड, टीम मैनेजर- अमित और टीम कोच – ओम शंकर यादव हैं। यह जानकारी हैंडबाल संघ के जिला सचिव विशाल कुमार सिंह के द्वारा दिया गया। चयनित टीम को जिला बाल बैडमिंटन के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह, मुखिया तनवीर अहमद, बिट्टू सिंह, उप चेयरमैन प्रतिनिधि जहीर अहमद, नवीन सिंह परमार, रोहित सिंह, रनेश सिंह, पप्पू सिंह एवं मदन बैठा ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।