
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के 10वीं एवं 12वीं परीक्षा के परिणाम मंगलवार को जारी हुए में शामिल कुल 70 प्रतिशत छात्र सफल हुए। जिसमें में हाई स्कूल की परीक्षा में शिवनंदन चौरसियया तो इंटरमीडिएट में रोशनी ने जिला टॉप किया है।
ज्ञात हो कि बोर्ड परीक्षा के बाद महीनों से परिणाम को जानने के छात्र-छात्राएं काफी उत्सुक थे। जैसे ही दोपहर बाद परिणाम घोषित जारी हुआ तो अपने परिणाम जानने के बाद बच्चे एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त किया।
हाईस्कूल में खलीलाबाद के कुड़ीलाल रूंगटा सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र शिवनन्दन चौरसिया ने 96.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं इंटर में श्रीमती शंकर देइ इंटर कॉलेज की छात्रा रोशनी ने 95.2 प्रतिशत अंक के साथ जिला टॉप किया है। रिजल्ट आते ही मेधावियों के घरों में जश्न शुरू हो गए।
कई जगह स्कूलों में भी मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया तो किसी ने आसपास के लोगों के साथ खुशियां मनाई।
हाईस्कूल में दूसरे स्थान पर मेंहदावल के कृपा शंकर तीसरे स्थान पर रिया कसौधन ने परचम लहराया। वही इंटर में दूसरे स्थान पर पूजा सिंह, तीसरे स्थान पर खुशी वर्मा चौथे स्थान पर प्रियांशु पांचवे स्थान पर रवि प्रसाद है।
मेधावियों को जिलाधिकारी संदीप कुमार और डीआईओएस मनमोहन शर्मा ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने बच्चों को उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि अगर किसी बच्चे का अंक कम आया है तो, वे निराश न होये फिर अगली परीक्षा में कठिन परिश्रम व लगन से पढ़ाई करें, सफलता निश्चित ही मिलेगी।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस