नेपाली ग्राहकों पर निर्भर ठूठीबारी बाजार, दुकानों पर ताले, व्यापारियों की चिंता बढ़ी

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।नेपाल में जारी प्रदर्शन और बवाल का असर सरहद से सटे भारतीय कस्बा ठूठीबारी के बाजार पर साफ दिख रहा है।
सामान्य दिनों में नेपाली ग्राहकों से गुलजार रहने वाला यह बाजार इन दिनों सन्नाटे में डूबा है। ग्राहकों के आवागमन न होने से अधिकांश दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान तक बंद कर दिये हैं। कपड़ा व्यापारी सज्जन लाल निगम ने बताया कि ठूठीबारी बाजार का बड़ा हिस्सा नेपाली ग्राहकों पर ही टिका हुआ है। उनकी आमद बंद होने से रोजगार पर संकट खड़ा हो गया है।फैंसी सामानों के व्यवसायी लाल निगम ने बताया कि खरीदारी में नेपाली ग्राहक हमेशा शौक और खुले हाथ से खर्च करने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन पिछले दो दिनों से उनका बाजार में आना बंद हो गया है। कालिका साड़ी सेंटर के मालिक छेदी लाल निगम का कहना है कि सामान्य दिनों में उनकी दुकान ग्राहकों से खचा-खच भरी रहती थी। सोमवार से नेपाल में बिगड़े हालात ने कारोबार को चरमरा दिया है। मिष्ठान भंडार चलाने वाले चन्ने चाय वाले ने बताया कि नेपाली ग्राहकों की अनुपस्थिति से उनकी दुकान में अब मुश्किल से कोई ग्राहक पहुंच रहा है। इस बाबत व्यापार मंडल अध्यक्ष भवन प्रसाद गुप्त का कहना है कि कस्बे का पूरा बाजार नेपाली ग्राहकों के भरोसे है। यदि हालात जल्द सामान्य नहीं हुए तो यहां के व्यापार की रीढ़ टूट सकती है।