July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मैत्रेय परियोजना हेतु 50 एकड़ भूमि का स्थलीय निरीक्षण विशेष सचिव एवं जिलाधिकारी द्वारा किया गया

कुशीनगर,(राष्ट्र की परम्परा)
मैत्रेय परियोजना के कार्यान्वयन हेतु संस्कृति एवं पर्यटन विभाग हेतु 50 एकड़ भूमि का स्थलीय निरीक्षण विशेष सचिव, संस्कृति विभाग अमरनाथ उपाध्याय एवं जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा किया गया। मौके पर उपस्थित होकर विशेष सचिव एवं जिलाधिकारी द्वारा कसया क्षेत्र के अंतर्गत भूमि का निरीक्षण करते हुए चिन्हांकन किया गया तथा उपस्थित उपजिलाधिकारी कसया को गाटावार रकबा का अलग से नक्शा तैयार कर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्र, उपजिलाधिकारी कसया योगेश्वर सिंह, जिला कृषि अधिकारी डा0 मेनका सिंह,पर्यटन सूचना अधिकारी,संग्रहालय प्रभारी अधिकारी(संस्कृति),क्षेत्रीय लेखपाल एवं अन्य अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।