December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पेनाल्टी शूट में सीतापट्टी ने कनकपुरा को हराकर पहुंच फाइनल में

तरकुलवा/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
नगर पंचायत तरकुलवा के कनकपुरा मे चल रहे स्वर्गीय दिग्विजय प्रताप कौशिक स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता के बैनर तले कनकपुरा जुनियर हाई स्कूल के प्रांगण में बुधवार को पहला सेमीफाइनल मैच कनकपुरा व सितापट्टी के बीच खेला गया जो काफी रोमांचक रहा। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि तरकुलवा ब्लाक प्रमुख राम आशीष गुप्ता व भाजपा नेता मनोज भारती राजू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया।खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राम आशीष गुप्ता ने कहा कि खेल कों खेल की भावना से खेलना चाहिए जो खिलाड़ी हारता है।वह जीतता भी है। प्रतियोगिता के पहले मुकाबले के पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन के दौरान दोनों टीमों का मुकाबला बहुत ही रोचक रहा। शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों टीमों टीम बराबरी पर रही, पुनः एक बार निर्धारित समय में दोनों टीम को मौका दिया गया जिसमें पेनाल्टी शूट 2/0से सितापट्टी की टीम ने कनकपुरा को सिक्स्त देकर फाइनल में पहुंच गई।वहीं प्रतियोगिता के आयोजक कनकपुरा के पूर्व प्रधान अखिलेश प्रताप कौशिक (मुन्नु बाबु) व नन्हे सिंह ने अतिथियों को अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।निर्णायक पूर्व प्रधान नसीर अहमद व कमेंट्री मजीबुल्लाह सिद्दीकी ने किया।इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता रणधीर सिंह गोलु दुर्गेश तिवारी राजीव प्रसाद पूर्व प्रधान राणा प्रताप सिंह विजय बहादुर देवेश सिंह रफीक अंसारी जयराम राव घनश्याम तिवारी जयंत सिंह कुलदीप सिंह परवेज खान बंटी मिश्रा सलीम खान धर्मेंद्र सैनी सुनील प्रसाद अरविंद राव इब्राहिम अंसारी मैनेजर कुशवाहा आमीर खान मुकेश सिंह रिजवान अंसारी आदी लोग मौजूद रहे।