March 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सिसवा पत्रकार मंच ने शहीद परिवार को किया सम्मानित

एक शाम देश के नाम शहीद सैनिक परिवार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।सिसवां पत्रकार मंच द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज की शाम देश के नाम शहीद सैनिक परिवार सम्मान समारोह रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित कर कार्यक्रम मे शहीद सैनिक परिवार को अंगवस्त्र, सम्मान-पत्र स्मृति चिन्ह व उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान नन्हे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान जम कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
शहिदों की याद में आयोजित समारोह का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी अर्जुन चौधरी व जर्नलिस्ट प्रेस क्लब महराजगंज के जिलाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने मां भारती के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।कार्यक्रम मे खलीलाबाद जनपद के रसूलाबाद निवासी बीएसएफ जवान शहीद अशोक यादव के परिजनों को सम्मानित किया गया अशोक यादव 2004 मे चुनाव के दौरान ड्यूटी पर जाते समय उल्फा उग्रवादियों के हमले मे शहीद हो गये थे। चोखराज तुलस्यान सरस्वती इंटर कालेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व एसके एसडी इंटर कलेज के छात्राओं ने गणेश वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया गया। जिसमें आर पी इंटर कालेज, स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शिवकुमार सिंह कन्या इंटर कालेज,मरियम गर्ल्स इंटर कॉलेज, मालवारी कान्वेंट स्कूल, महात्मा गांधी इंटर कालेज,प्राथमिक विद्यालय सोनबरसा, प्राथमिक विद्यालय चैनपुर, कलाकृति डांस एकेडमी,सीटी पब्लिक स्कूल सहित तमाम प्रतिभागियों ने अपने प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए देशभक्ति, लोकनृत्य, एकल, सामूहिक नृत्य, नाट्य मंचन आदि के माध्यम से राष्ट्रप्रेम, नारी सशक्तिकरण, शिक्षा, नेत्रदान,एसिड अटैक जैसे मुद्दे के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अरविंद जायसवाल सरस और तौफीक अंसारी ने किया। इस दौरान पर उपजिलाधिकारी निचलौल शैलेन्द्र गौतम,डायट प्राचार्य अभिजीत सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल,एन बी पाल,डॉ पंकज तिवारी, ओए जोसेफ,शशिकला सिंह,कुसुम सिंह,शुभ्रा सिंह,ममता जायसवाल, अमित अंजन,मुकेश जायसवाल ,फरीद अहमद, विवेक चौरसिया व पत्रकारों में प्रमुख रूप से गुफरान अहमद,दिनेश यादव, राजेश वैश्य,विकास रौनियार,इनामुल्लाह श्रीराम शाही,मनोज जायसवाल सहित जनपद के तमाम पत्रकार उपस्थित रहें।