Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबुनियादी सुविधाओं से वर्षो से वंचित है सिसई गुलाब रॉय

बुनियादी सुविधाओं से वर्षो से वंचित है सिसई गुलाब रॉय

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
तहसील क्षेत्र ग्राम सिसई गुलाब रॉय विकास व बुनियादी सुविधाओं से वर्षो से वंचित हैं।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सिसई गुलाब राय विकासखंड बरहज देवरिया का पंचायत भवन जो विगत 5 वर्षो से अधूरा पड़ा हुआ है। यह गांव आधुनिक विकास से बहुत दूर है।यहा कि जर्जर सड़क, छठ माई का पोखरा व जूनियर हाई स्कूल का प्रांगण तथा स्कूल के अतिरिक्त कच्छ का कच्चा होना, गांव की मुख्य सड़क से दक्षिण तरफ हरिजन बस्ती की तरफ जाने वाली सड़क का जर्जर होना किसी भी दुर्घटना का सबब बन सकता है। प्रशासन के द्वारा विद्यार्थियों व उनकी शिक्षा को ध्यान में रखते हुये जूनियर हाईस्कूल में कुछ दिनों से बिजली की स्थायी व्यवस्था की गई हैं जो चल रही हैं।
ग्राम निवासी विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि, यह गाँव आज वर्षो से बुनियादी सुविधाओं व आधुनिक विकास से वंचित हैं, इसपर किसी ने आजतक अपनी नजर नहीं दौड़ाई।गाँव की आबादी लगभग 3 हजार हैं और इस गाँव मे एक अस्पताल नहीं है, लोगो को इलाज के लिए रात बिरात बरहज या देवरिया जाना पड़ता। उन्होंने बताया कि इस गाँव मे न विवाह भवन हैं और ना ही गांव के अंदर बिजली की न कोई व्यवस्था सिर्फ मुख्य सड़क पर कही कही बिजली के खम्बों पर लाईट जलता हुआ मिलेगा और तो और विद्यालय के बगल से जाने वाली सड़क काफी जर्जर हालत में हैं, जिसपर किसी ने ध्यान नहीं दिया।
इस समबन्ध में सच्चिदानंद श्रीवास्तव, नित्यानंद श्रीवास्तव, ठाकुर प्रसाद श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, रंजीत यादव,प्रेम यादव, कृपालजी सहित आदि ग्रामीणों ने असंतोष जाहिर करते हुए बताया कि, ग्राम सचिवालय आज 5 वर्षो से अधूरा पड़ा है, वही जल निगम द्वारा पाइप बिछाने के बाद मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त हैं, जिसको सही करने के लिए आजतक कोई कार्य नही किया गया। कहने को तो आज जहाँ सरकार गांवों को आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण कर रही हैं, वही सिसई गुलाब राय आज भी विकास व बुनियादी सुविधाओं से कोसो दूर है।
लोगो का कहना है कि ग्राम प्रधान के लाख प्रयासों के बावजूद ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया नही हो पाई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments