Wednesday, December 10, 2025
HomeNewsbeatग्राम सभा मंगराईच में रविवार को भी जारी रहा SIR कार्य, BLO...

ग्राम सभा मंगराईच में रविवार को भी जारी रहा SIR कार्य, BLO और पंचायत टीम ने किया घर-घर सत्यापन

देवरिया/सलेमपुर। ग्राम सभा मंगराईच में रविवार के अवकाश के बावजूद सरकारी कार्यों में तेजी दिखी। यहां BLO राजेश दीक्षित और पंचायत सहायिका संगीता भारद्वाज ने पूरे दायित्व के साथ SIR (समग्र सूचना पंजीकरण) का कार्य जारी रखा। दोनों कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से घर-घर जाकर सूचनाओं का सत्यापन किया।

कार्य के दौरान ग्रामीण उमेश तिवारी, छोटू छतरी, मारकण्डेय तिवारी, राज तिवारी और मनीष तिवारी ने सक्रिय सहयोग देते हुए आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई। स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार को भी टीम का कार्य करने के प्रति यह समर्पण सराहनीय है, जिससे सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी।

BLO राजेश दीक्षित ने बताया कि पात्र व्यक्तियों की जानकारी अपडेट करने के लिए SIR कार्य बेहद महत्वपूर्ण है। पंचायत सहायिका संगीता भारद्वाज ने कहा कि ग्रामीणों का सहयोग मिलने से कार्य सुचारु रूप से पूरा हो रहा है।

ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि इसी तत्परता से भविष्य में भी सरकारी लाभ समय से प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments