
ध्यान दीजिए चुनाव निकट है
ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन शासन प्रशासन से लगाई गुहार
आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के महराजगंज विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत पैकौली गांव के ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधाओं से वंचित होने की नाराजगी जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। वही ग्रामीणों ने शासन प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों से समस्याओं को दूर करने हेतु गुहार लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव में जल निकासी, रास्ते की समस्या, कई पात्र आवास योजना से वंचित व अन्य समस्याएं पड़ी है, इस संबंध में ग्राम प्रधान सहित जिम्मेदार लोगों से कई बार शिकायत किया गया परंतु समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है और उनकी सुनवाई नहीं हो रही है । जिससे वह मूलभूत सुविधाओं से अभी वंचित है और उनकी दैनिक दिनचर्या प्रभावित रहती है । ग्राम प्रधान हरेंद्र कुमार उनकी बातों को अनसुना कर रहे हैं जिससे ग्राम प्रधान हरेंद्र कुमार के विकास कार्यों से ग्रामीण पूरी तरह असंतुष्ट हैं, ग्रामीणों ने गांव में ही विरोध प्रदर्शन करते हुए शासन प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों से समस्याओं के समाधान हेतु गुहार लगाया है। इस मौके पर मुन्ना लाल कुबेर राजकुमार सुनीता सुरती फूलमती आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
देवरिया पुलिस ने तीन आरोपितों पर गुण्डा एक्ट के तहत की कार्रवाई
ज़िला अस्पताल में फर्जी डॉक्टर का खुलासा, इलाजFake doctor exposed in district hospital, woman dies due to lack of treatment के अभाव में महिला की मौत
हिंदुत्व की आस्था पर मंत्री द्वारा चोट, मंदिर भूमि कब्जे के आरोप से गरमाया माहौल