ADM की अध्यक्षता में SIR समीक्षा बैठक, अधिकारियों को निर्देश

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी के आधार पर संचालित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी अमित कुमार ने की।

बैठक के दौरान एडीएम ने सभी अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (EAERO) को जानकारी दी कि सभी अधिकारियों की लॉगिन आईडी और पासवर्ड जनरेट कर दिए गए हैं। यदि किसी अधिकारी को अब तक लॉगिन विवरण प्राप्त नहीं हुआ है तो वे तत्काल इसे प्राप्त कर लें।

एडीएम अमित कुमार ने बताया कि नोटिस प्रपत्र एक से दो दिन के भीतर पोर्टल पर अपलोड कर दिए जाएंगे। इसके बाद सभी EAERO अपने लॉगिन आईडी के माध्यम से नोटिस जारी कर सकेंगे। बैठक के दौरान पॉवर प्वाइंट प्रोजेक्टर के माध्यम से नोटिस जारी करने की प्रक्रिया का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया।

उन्होंने निर्देश दिया कि सभी EAERO, बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के माध्यम से जारी नोटिस का वितरण सुनिश्चित कराएं। सुनवाई प्रपत्र पर निर्धारित स्थान से संबंधित मोहर संबंधित उपजिलाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें – रोमांचक मुकाबले में बहराइच नवाब ने सुपर किंग्स को 7 रनों से हराया

एडीएम ने स्पष्ट किया कि नोटिस प्राप्त करने वाले सभी मतदाताओं की सुनवाई में उपस्थिति अनिवार्य होगी। यदि कोई मतदाता निर्धारित तिथि पर उपस्थित नहीं हो पाता है तो उसे सुनवाई की दूसरी तिथि प्रदान की जाएगी।

उन्होंने यह भी बताया कि 2003 के बाद नो-मैपिंग वाले मतदाताओं को आधार कार्ड के साथ-साथ आयोग द्वारा निर्धारित अन्य एक वैध दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

बैठक में अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित रहे, जबकि समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों ने वर्चुअल माध्यम से बैठक में प्रतिभाग किया।

ये भी पढ़ें – विद्यालय भूमि व पेड़ कटान मामले में प्रधान-ग्रामीणों का प्रदर्शन

Karan Pandey

Recent Posts

एसआईआर मतदाता पुनरीक्षण: डीएम ने राजनीतिक दलों संग की बैठक, शुद्ध व गुणवत्तापूर्ण मतदाता सूची पर जोर

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एसआईआर…

2 hours ago

संत कबीर मगहर महोत्सव-2026: तैयारी बैठक में छह दिवसीय आयोजन को मंजूरी

28 जनवरी से 2 फरवरी 2026 तक होगा महोत्सव का आयोजन संत कबीर नगर (राष्ट्र…

2 hours ago

स्वामी विवेकानंद के विचार वैश्विक स्तर पर भारत की आध्यात्मिक चेतना का प्रतिनिधित्व करते हैं

प्रभा देवी भगवती प्रसाद विधि महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई गोरखपुर (राष्ट्र की…

3 hours ago

स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही पर सख्त रुख, जिलाधिकारी ने दी कड़ी चेतावनी

औरैया (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार…

3 hours ago

दिनदहाड़े बाइक चोरी, पुलिस चौकी के पास से वारदात ने बढ़ाई चिंता

सिकंदरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। सिकंदरपुर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।…

3 hours ago

दिनदहाड़े बाइक चोरी, पुलिस चौकी के पास से वारदात ने बढ़ाई चिंता

सिकंदरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। सिकंदरपुर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।…

3 hours ago