बहराइच (राष्ट्र की परम्परा ) साहब हमारा चक मार्ग खाली करवा दो चार बार प्रार्थना पत्र देकर थक हार चुका हूं!
तहसील क्षेत्र के गुजरा थाना विशेश्वरगंज निवासी पारस पांडे ने शासन की ओर से आयोजित तहसील समाधान दिवस में अब तक चार बार प्रार्थना पत्र देखकर चक मार्ग पर किये गए अतिक्रमण को खाली कराए जाने की गुहार लगा चुका है परंतु अभी तक प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई नहीं की गई जिससे दर्जनों किसानों को समस्या उत्पन्न हो रही है!
इसी प्रकार गोसाई पुरवा दाखिला गुजरा निवासी बाबादीन ने बताया कि लगातार 3 वर्षों से खेत पर कब्जा पाने के लिए आला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहा हूं परंतु खेत पर कब्जा खाली नहीं कराया गया अब तक दर्जनों प्रार्थना पत्र तहसील समाधान दिवस के साथ स्थानीय थाने पर दे चुका हूं!
पीडितो ने बताया कि तहसील व थाना समाधान दिवस में अब धीरे-धीरे खानापूर्ति पूरा किया जा रहा है!
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज