Thursday, October 30, 2025
HomeUncategorizedपचपकडी को थाना बनाने पर सरकार को बधाई - संजय ठाकुर

पचपकडी को थाना बनाने पर सरकार को बधाई – संजय ठाकुर

मोतिहारी/बिहार(राष्ट्र की परम्परा)
शनिवार को जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने पूर्वी चंपारण जिले के सिकरहना अनुमंडल के पचपकडी ओपी को विधिवत थाना के रूप में अधिसूचित करने हेतु राज्य सरकार को बधाइयां दी है, और कहा है कि वर्षों की मांग के बाद आखिरकार सरकार ने पचपकडी को थाना बना दिया है। आज़ यहां जारी एक बयान में ठाकुर ने कहा है कि जब उनके पिता स्वतंत्रता सेनानी पंडित श्याम सुंदर ठाकुर वर्ष 1954 से लगातार मुखिया होते थे, तब डॉ जगन्नाथ मिश्र के मुख्यमंत्रित्व काल 1984 में पचपकडी निवासी और तब के उप मुखिया रामचंद्र प्रसाद शाह के घर हुई भीषण डकैती के बाद मेरे पिता स्व श्याम सुंदर ठाकुर की मांग पर पचपकडी में ओपी बनाया गया था। इस पुलिस आउट पोस्ट को थाना बनाने की मांग वर्ष 2011 से तेज हुई जब मेरी पत्नी रेणु ठाकुर मुखिया निर्वाचित हुई। वर्ष 2015 में जब मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी मेरे गांव आए थे तब मेरी मांग पर उन्होंने पचपकडी को थाना बनाने और प्रखण्ड बनाने की घोषणा की थी। देर से ही सही थाना तो बन गया और अब प्रखण्ड बनाने का हमारा संघर्ष जारी रहेगा। बधाइयां देने वालों में पचपकडी पंचायत के पूर्व मुखिया व जन सुराज महिला क्लब की अध्यक्ष रेणु ठाकुर,समाजसेवी जवाहरलाल प्रसाद साहू,बिन्दा प्रसाद गुप्ता, संजय प्रसाद गुप्ता , वार्ड सदस्य नेजामुद्दीन, तबारक हुसैन, उमेश पासवान, जीतेन्द्र झा चुमन, पूर्व मुखिया विजय झा, पूर्व मुखिया वेदानन्द झा समेत अनेक लोग शामिल हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments