Friday, November 14, 2025
HomeNewsbeatयुवा सांस्कृतिक कार्यक्रम में ‘‘वंदेमातरम‘‘ गायन रहा आकर्षण का केन्द्र

युवा सांस्कृतिक कार्यक्रम में ‘‘वंदेमातरम‘‘ गायन रहा आकर्षण का केन्द्र

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा महिला पीजी कॉलेज में आयोजित एक दिवसीय युवा सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी की उपस्थिति में ‘‘वंदेमातरम‘‘ सामूहिक गायन किया गया। ‘‘वंदेमातरम‘‘ गायन के मनमोहक प्रदर्शन ने उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत कर दिया। इस अवसर राष्ट्रीय एकता एवं स्वतंत्रता संग्राम में ‘‘वंदेमातरम‘‘ के योगदान पर एक प्रेरणादायक चर्चा सत्र भी आयोजित किया गया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, जिला युवा कल्याण अधिकारी सुश्री प्राची पंवार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विकास वर्मा जरवल, देवेश शुक्ला चित्तौरा, अजय गुप्ता बलहा, शैलेश मिश्रा मिहींपुरवा, आलोक सिंह, अखिलेश चौधरी व विनम्र शुक्ला सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments