आगरा(राष्ट्र की परम्परा)
प्रमुख सचिव भाषा विभाग जितेंद्रकुमार (आई ए एस) के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश सिन्धी अकादमी द्वारा सिंधी छेज तथा सिंधी भक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
सर्वप्रथम कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पीर डॉ शंकरनाथ योगी, मठाधीश सोमनाथ धाम मुख्य अतिथि शपूरन डावर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विभाग प्रचारक आनंद व विशिष्ट अतिथि जीवतराम करीरा कार्यक्रम संयोजक हेमंत भोजवानी द्वारा मां सरस्वती व भगवान झूलेलाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दिप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में सिंधी छेज एवं सिन्धी भक्ति कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। घनश्याम ठारवानी एंड ग्रुप अजमेर द्वारा भक्ति कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई, उनके द्वारा सूफी कलाम गीत आदि प्रस्तुत किए गए। सिंधी छेज कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय महिला कलाकारों द्वारा कार्यक्रम को तीन भागों में विभाजित किया गया था। जिसमें से एम एस ग्रुप द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए वही गीतांजलि ग्रुप द्वारा भजन गीत प्रस्तुत किए गए,साईं टेंऊराम मंडली द्वारा अमर शहीद संत कंवरराम के ऊपर भजन एवं गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में कलाकारों को सम्मानित किए जाने के साथ ही साहित्यकारों को स्मृति चिन्ह व शाल पहनाकर सम्मानित किया गया।अकादमी के महेंद्र प्रताप वर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि सिंधी भाषा कला संस्कृति के प्रचार-प्रसार हेतु, लोकगीत, सिंधी नृत्य, सिंधी चटा भेटी, सिंधी वेश भूषा, सिंधी परंपराओं को पूरन डावर ने यू सी सी का समर्थन किया और मोदी की तारीफ की, आन्नद ने सिन्ध के इतिहास के बारे में जानकारी दी,समय-समय पर समाज के मध्य कराए जाने का कार्य करती है। जिससे सिंधी भाषा का संरक्षण एवं संवर्धन किया जाए। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रीति नागपाल ने किया मंच व्यवस्था प्रमुख जयप्रकाश धर्मानी रहे। कार्यक्रम संयोजक हेमंत भोजवानी पूर्व सदस्य उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी रहे।कार्यक्रम में प० गरिमा किशोरी प० बन्टी महाराज, भगवन्ती साजनानी, जयप्रकाश धर्मानी, श्याम भोजवानी, प्रदीप वनवारी, भरत मंगलानी, महेश मंघरानी, नंदलाल आयलानी, रमेश बालानी, टेकचंद जी, अशोक मंघवानी, हिम्मत रामानी, सुंदर चेतवानी, सुरेश सीतलानी,टीकम लालवानी, चिम्मन पेरवानी, रामचंद छाबड़िया, वासदेव नेताजी, टेकचंद सुखलानी, मोहनलाल बोधवानी, भोजराज लालवानी, नरेश लखवानी,तुलजाराम, मनोज नोतनानी,टीकम लालवानी, घनश्याम हेमलानी,हरीश लालवानी, जग्गी तौरानी, हरीश लालवानी, भागचंद पंजवानी, कुसुमलता बाखरु, पूजा भोजवानी, वर्षा धर्मानी, मधु भावनानी, दृष्टि भोजवानी, कशिश बजाज, मानसी जसनानी, उमेश पेरवानी ज्ञानचंद मुलानी, किरण वरयानी, कोमल चेतवानी, अंजलि नोतनानी, ममता कौरानी, नेहा फुलवानी, प्रकाश मंगवानी, चतुरमल बागवानी, महन्त मोहनलाल,गीता लाला, लक्ष्मण भावनानी, सोनू नोतनानी, मुस्कान जेसवानी, अनूप भोजवानी नरेन्द्र नानू प्रियांशी अशरा, तीर्थदास भावनानी आदि रहे कार्यक्रम के अंत में रवि यादव वरिष्ठ सहायक सिंधी अकादमी द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि