सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर सलेमपुर नगर पंचायत के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष व समाज सेवी सुधाकर गुप्ता ने अपने सहयोगियों के साथ मौन धरना दिया और एक ज्ञापन पत्र रेलवे प्रशासन को सौंपा। जिससे सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे यात्रियों को हो रही असुविधा के लिए रेलवे प्रशासन तक अपनी मांग और यात्रियों के सुविधा हेतु प्रमुख रूप से गोदान एक्सप्रेस,
बापू धाम एक्सप्रेस ,नवतन एक्सप्रेस, आदि ट्रेनों के ठहराव की मांग शामिल है। चुकी सलेमपुर एक आदर्श रेलवे स्टेशन है और यह एक बड़ी आबादी वाला क्षेत्र भी है यहां से देश की राजधानी को जोड़ने वाली सिर्फ एक ट्रेन का यहां ठहराव होता है जो की लगभग हर साल सर्दियों में बंद हो जाया करती है। जिस कारण सलेमपुर के यात्रियों को खासे परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सुधाकर गुप्ता इसके पहले भी ट्रेनों की ठहराव को लेकर कई बार रेलवे को अपने आंदोलनों के द्वारा जनता की समस्याओं से अवगत कराते रहे है, और रेलवे उच्च अधिकारियों को भी पत्र लिख कर सलेमपुर की जनता की मांग को रेलवे प्रशासन तक पहुंचाते रहे है। लेकिन आज तक सिर्फ आश्वासन ही मिला। इसके बाद कोई करवाही या विचार नहीं हुआ और सलेमपुर की जनता परेशानियां झेलने को मजबूर है ।
More Stories
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन