
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदी डाली व कैथवलिया उर्फ बरगदही से भारी पैमाने पर भुजिया चावल की तस्करी हो रही है। चावल की खेप नौतनवा क्षेत्र के राइस मिलों से पिकअप पर लाद कर हरदी डाली व बरगदही गांव में स्थापित गोदामों में डंप किया जा रहा है फिर उन्हें साइकिल द्वारा सीमा से सटे नेपाल के कोमरिया व त्रिलोकपुर गांव में बने गोदाम में रखा जा रहा है वहां से भैरहवा गल्ला मंडी में भेजा जा रहा है तस्करी में वृद्धि बीते 25 अगस्त से भारतीय कस्टम शुल्क में 20 प्रतिशत बढ़ोत्तरी के कारण हो रही जो 16 अक्टूबर तक रहेगी चावल तस्करी के इस खेल में मंडी के कागजात व कस्टम के सुपुर्दगी कागजों को हथियार बनाकर भी चावल तस्करी की खेप सरहद तक पहुंचाई जा रही है। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा कि तस्करों को एक पिकअप चावल नौतनवा से सरहद तक सुरक्षित पहुंचाने का 10 से 12 हजार रुपया मिलता है।यही वजह है कि बरगदवां, अशोगवा, रेहरा, भगवानपुर, शेख फरेंदा, सुंडी, बैरिहवा, कुरहवा घाट , बैरिया, संपतिहा, चंडी थान, मुडिला व कोल्हुई क्षेत्र से चावल की भारी पैमाने पर तस्करी हो रही है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम