November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अंतरराष्ट्रीय बाक्सिंग प्रशिक्षण शिविर के लिए चयनित हुए सिकंदर पटेल

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया व साई की ओर से रोहतक में चल रहे जूनियर मल्टीनेशनल ट्रेनिंग शिविर में तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत बरवाराजापाकड़ निवासी व स्पोर्ट्स अथारिटी आफ इंडिया के बाक्सिंग कोच सिकंदर पटेल खिलाड़ियो को ट्रेनिंग दे रहे हैं। सिकंदर ने पहले भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा से जिले का नाम रोशन किया है। बॉक्सिंग कोच सिकंदर ने बताया कि आरईसी मल्टीनेशनल कैंप दो अप्रैल 2024 तक साई एनबीए – रोहतक में हो रहा है, इसमें कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, श्रीलंका डो सहित भारत के बॉक्सर भाग ले रहे हैं। भारतीय बॉक्सिंग टीम में कुल 75 सदस्यों का चयन हुआ है। उसमें 26 पुरुष बॉक्सर और 26 महिला बॉक्सर का चयन ट्रायल के बाद हुआ है। सिकंदर पटेल ने बताया कि इस मल्टीनेशनल ट्रेनिंग कैंप के आयोजित होने का उद्देश्य यह है कि जूनियर वर्ग के बॉक्सर भविष्य में पदक प्राप्त कर, भारत का नाम शीर्ष शिखर पर पहुंचाएं। सिकंदर के इस उपलब्धि पर पिता हरिहर पटेल, माता मंजू पटेल, सौरभ मिश्र, पंकज मिश्र, ओमप्रकाश जायसवाल, नंदलाल चौहान, एडवोकेट धर्मवीर भारती, जितेंद्र वर्मा, प्रमोद चौहान, नंदू वर्मा, पंकज वर्मा, डॉ. नंदू गुप्ता, रमेश चौहान, राजा पटेल, मुरारी पटेल, रिजवान अली, भरत पटेल, लल्लन चौहान आदि ने उनकी उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना की है।