
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
रविवार को बरवाराजापाकड़ बहुरिया टोला बाजार में तमकुही रोड से तुर्कपट्टी होते गोरखपुर तक रोडवेज बस चलाने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
अभियान में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा की उक्त स्टेट हाइवे पर लंबे समय से सरकारी बस सेवा की मांग हो रही है, इस मार्ग पर तुर्कपट्टी सूर्यमंदिर समेत तमाम विशिष्ट स्थान हैं लेकिन शासन व परिवहन निगम सम्यक कार्यवाही नहीं कर रहे। लोगों को डग्गामार सवारियों के भरोसे सफर करना पड़ता है जिसमें समय व धन दोनों व्यर्थ होता है। जनहित के इस मुद्दे पर अब संघर्ष आर पार का होगा, जबतक जनहित की मांग को सरकार स्वीकृति नही देती हैं तब तक अभियान चलता रहेगा। अभियान में सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर कर अपनी समहति जताई। इस दौरान धर्मेंद्र सिंह, सुरेश गोंड, मुस्तकीम मुन्ना गोंड, अनिल गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, नंदकिशोर गुप्ता, उमेश पटेल,भरत वर्मा, फेंक मद्धेशिया, सैफुद्दीन, धर्मदेव, दशरथ गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
बेचू साथ पोखरे के पास बने विवाह भवन से हजारों की चोरी
सपा की मासिक बैठक में संगठन को मजबूत करने का दिया जोर
संपूर्ण समाधान दिवस: 121 शिकायतों में 9 का निस्तारण, 6 टीमें मौके पर भेजी गई