July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बेलडाढ़ कठिनईया मार्ग की दुर्व्यवस्था को लेकर, नौ दिनो से हस्ताक्षर अभियान

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
बेलडाढ़ कठिनईया मार्ग बनवाने को लेकर रविवार को 9वे दिन, बरौली चौराहा पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस जर्जर मार्ग को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रांतीय सचिव रामकिशोर चौहान के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है, रविवार को इनके नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमे क्षेत्रीय जनता ने मार्ग को लेकर सरकार एवं जनप्रति निधियों के प्रति, आक्रोश व्यक्त किया। सैकड़ों लोगों ने अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। चौहान ने बताया कि जब तक इस मार्ग का टेंडर प्रक्रिया पूर्ण नहीं जो जाता, तब तक हस्ताक्षर अभियान चलता रहेगा। हस्ताक्षर अभियान में प्रमुख रूप से , अली हुसैन, बसंत प्रसाद, मनोज सिंह, सुभाष गुप्ता, अनिरूद कुशवाहा, उमाचरन सिंह, शेषनाथ यादव, जितेंद्र यादव, गोविंद यादव, संतोष कुमार, भद्रसेन कुमार मल्ल, सुरेश यादव, राजन यादव, भोला मद्देशिया, मैनेजर गौर, अल्लहम अंसारी, आदि लोग हस्ताक्षर अभियान में शामिल रहे।