वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
मंडल रेल प्रबन्धक वाराणसी आशीष जैन के निर्देशन में एवं मंडल कीड़ा अधिकारी बालेन्द्र पॉल के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा स्थित रेलवे स्टेडियम में चल रही वाराणसी मंडल की अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का आठवाँ लीग मैच आज 05 दिसम्बर 2025 शुक्रवार को सिगनल और विद्युत सामान्य के बीच खेला गया । विद्युत सामान्य की टीम ने टॉस जीतकर सिगनल को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया । सिगनल विभाग की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए । सिगनल की तरफ से संदीप ने शानदार बैटिंग करते हुए 38 बाल पर तीन चौके और पांच छक्के की मदद से 60 रन, अनूप मिश्रा ने 25 बाल पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 34 रन एवं रामशंकर ने 22 बाल पर दो चौके की मदद से 21 रन बनाए ।विद्युत की तरफ से भगवान, नीरज, करन और रोशन ने एक-एक विकेट लिया । 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुई विद्युत सामान्य की पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 140 रन बनाकर आउट हो गई । सिग्नल ने 30 रन से मैच जीत कर पूरे दो अंक प्राप्त कर लिया । विद्युत विभाग की तरफ से अनिल यादव ने 33 बाल पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन संजय साहू ने 24 बाल पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन एवं भगवान यादव ने 12 बाल पर एक चौके छक्के की मदद से 20 रन बनाए । सिगनल विभाग की तरफ से संदीप ने चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लिए,धर्मेंद्र और सागर को दो-दो विकेट प्राप्त हुआ ।सिगनल विभाग के संदीप कुमार को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ खिलाड़ी सुदेश कुमार के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया । कल का मैच विद्युत टीआरडी और यांत्रिक विभाग के बीच खेला जाएगा।
21 दिसंबर भारत और विश्व के इतिहास में 21 दिसंबर केवल एक तारीख नहीं, बल्कि…
राशिफल 21 दिसंबर 2025: आज का दिन किन राशियों के लिए बनेगा शुभ, जानें मेष…
इतिहास केवल तिथियों का संग्रह नहीं होता, बल्कि उन महान व्यक्तित्वों की जीवंत गाथा होता…
🔢 अंक राशिफल 21 दिसंबर 2025: जानिए जन्मतिथि के अनुसार कैसा रहेगा आपका दिन पंडित…
21 दिसंबर का दिन विश्व इतिहास में केवल एक तारीख नहीं, बल्कि उन घटनाओं का…
🕉️ पंचांग 21 दिसंबर 2025 | आज का सम्पूर्ण हिन्दू पंचांग 📜 आज की तिथि,…