
पेड़ काटने को लेकर दो सगे भाईयों में हुआ था विवाद
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )l बिलरियागंज थाने की पुलिस ने बुधवार को हत्या के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को क्षेत्र के पटवध सरैया बाजार से गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि बिलरियागंज क्षेत्र के श्रीनगर सियरहा गांव में बीते 18 दिसंबर की सुबह, पेड़ काटने को लेकर दो सगे भाइयों में शुरू हुई कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। इस घटना में एक पक्ष के रमेश यादव की पत्नी फुलवासी देवी तथा दो पुत्र रिंकू यादव व पिंटू यादव घायल हो गए। इसी दौरान गंभीर रूप से घायल रिंकू यादव की मौत हो गई, जबकि घायलों का उपचार अभी चल रहा है। मृतक रिंकू के पिता रमेश यादव की तहरीर पर बिलरियागंज थाने में हमलावर पक्ष के सुभाष यादव व पुत्रगण किशन, रामजन्म,सूरज श्रीजन्म उर्फ साधू तथा पत्री संगीता के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जबकि पुलिस ने घटना के दूसरे दिन चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में वांछित सूरज यादव बुधवार को दिन में पटवध सरैया बाजार से गिरफ्तार किया गया।
More Stories
यातायात नियमों की अनदेखी पर 96 वाहनों का ई-चालान, 4 सीज
आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक गोरक्षप्रान्त सुरजीत ने किया पौधरोपण
कालाजार उन्मूलन की मुहिम में जुटी “साइकिल वाली दीदी” पिंकी चौहान