March 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नीट में 16330 वीं रैंक हासिल कर सिद्धार्थ ने बढ़ाया जनपद का मान

👉एमबीबीएस के लिए हुआ है चयन

राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)8 सितम्बर..

कसया तहसील के कुरमौटा चैनपुर के मंझरिया टोला निवासी विश्वनाथ राव व शोभा राव के होनहार पुत्र सिद्धार्थ राव ने नीट 2022 की परीक्षा में 720 अंको में 610 अंक प्राप्त कर आल इंडिया स्तर पर 16330 वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सिद्धार्थ ने हाईस्कूल व की पढ़ाई महर्षि विद्या मंदिर कसया से क्रमशः 90 प्रतिशत व 86 प्रतिशत से उत्तीर्ण किया। सिद्धार्थ की सफलता पर बड़े पिता रणजीत राव, बहनोई शिक्षक अखिलेश सिंह, ताउ आदित्य नारायण राव, गोपाल राव, भाई पवन राव, आलोक राव, सोनू राव, शिवम राव, प्रिंस राव, बहने मुन्नी, मंजू, सुप्रिया आकांक्षा, मुस्कान, रंजना, प्रतिभा, अर्चना आदि ने बधाई दी है।

संवादाता कुशीनगर…