Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबागापार के श्याम करन ने ,खलीलाबाद के मंजीत को दिखाया आसमान

बागापार के श्याम करन ने ,खलीलाबाद के मंजीत को दिखाया आसमान

बागापार विराट कुश्ती में 04 जोड़ी महिला व 22 जोड़े पुरुष पहलवान हुए शामिल

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।सदर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बागापार चौराहा स्थित बाजार में एक दिवसीय विशाल कुश्ती दंगल का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान बागापार विवेक प्रताप सिंह व वरिष्ठ भाजपा नेता नागेन्द्र शुक्ल ने कुश्ती का शुभारंभ किया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आकाश गुप्ता, सदर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विवेक कुमार गुप्ता,भाजपा नेता आकाश श्रीवास्तव, सपा नेता जितेंद्र यादव, आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन अंतर्राष्ट्रीय पहलवान शैलेश यादव व रेफरी की भूमिका का निर्वहन नेवास अली ने किया।
प्राप्त समाचार के अनुसार बागापार में हो रहे विराट कुश्ती में कुल 22 जोड़ी पुरुष व 4 जोड़ी महिला पहलवानों ने प्रतिभाग किया। पुरुष वर्ग में बागापार के श्याम करन व खलीलाबाद के मंजीत के बीच जबरदस्त मुकाबला चला जिसमे श्याम करन ने मंजीत को पटकनी देते हुए आसमान दिखाया ‌।दूसरा मुकाबला सत्येंद्र धनेवां धनेई और खलीलाबाद के जुगुल के बीच हुआ जिसमें सत्येंद्र ने बाजी मार कर वाहवाही लूटी। महिला वर्ग में आंचल और कविता के बीच मुकाबला हुआ जिसमें कविता यादव ने बाजी मारी। साक्षी गुप्ता व प्रिया के बीच बराबरी का मुकाबला देखने को मिला आरुषि ने अंजलि को,खुशी ने अर्चना को आसमान दिखाया। कार्यक्रम का संयोजक श्याम करन यादव द्वारा किया गया जबकि अध्यक्षता ग्राम प्रधान विवेक प्रताप सिंह , जितेन्द्र शुक्ल,व संरक्षक मानवेन्द्र शुक्ल,उमेश चन्द्र मिश्र, व आयोजक ओम प्रकाश यादव,शैलेंद्र कुमार यादव ,राजन मधेशिया,फरमान अली,आदि का प्रमुख योगदान रहा। इस दौरान बिपुल शुक्ल,पंकज सरकार, रामवृक्ष पासवान, अरमान अली, चन्द्र किशोर यादव सहित ग्राम वासियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया । सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बागापार चौकी प्रभारी अनघ कुमार, महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मियों के साथ जगह- जगह मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments