July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

श्वेता श्रीवास्तव बनीं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, संत कबीर नगर

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद न्यायालय में नियुक्त सिविल जज सीनियर डिवीजन श्वेता श्रीवास्तव को जिले का मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बना दिया गया। इस आशय का आदेश हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती ने जारी किया है।
सिविल जज सीनियर डिवीजन के पद पर कार्यरत श्वेता श्रीवास्तव की नियुक्ति विगत 28 अप्रैल को हुई थी। मात्र 24 दिन में ही सिविल जज सीनियर डिवीजन के पद से श्वेता श्रीवास्तव को जिले का नया मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बना दिया गया।
ज्ञात हो कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मीनाक्षी सोनकर का लघुवाद न्यायालय लखनऊ के न्यायाधीश पद पर स्थानांतरण हो गया है। श्रीमती सोनकर को दिनांक 28 अप्रैल को ही जिले का सीजेएम बनाया गया था। इसके पहले वह सिविल जज सीनियर डिवीजन के पद पर कार्यरत थींl