Categories: Sportsखेल

शुभमन गिल बने वनडे टीम के नए कप्तान, रोहित शर्मा की जगह संभाली कमान; विराट कोहली की टीम में वापसी

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। चयन समिति ने बड़ा फैसला लेते हुए रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को भारतीय वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। वहीं, श्रेयस अय्यर को वनडे टीम का उपकप्तान बनाया गया है। इस दौरे के लिए विराट कोहली की भी टीम में वापसी हुई है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 19 अक्टूबर 2025 से वनडे सीरीज के साथ शुरू होगा।

पहला वनडे: 19 अक्टूबर

दूसरा वनडे: 23 अक्टूबर

तीसरा वनडे: 25 अक्टूबर
इसके बाद 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

गिल के हाथों में वनडे की कमान

टेस्ट टीम की कप्तानी संभालने के बाद अब शुभमन गिल को वनडे टीम की भी कमान सौंप दी गई है। चयन समिति के चेयरमैन अजीत अगरकर ने कहा कि गिल को यह जिम्मेदारी 2027 वनडे विश्व कप को ध्यान में रखते हुए दी गई है।
अगरकर ने साफ किया कि यह निर्णय टीम इंडिया के भविष्य की योजना का हिस्सा है और रोहित-कोहली की विदाई जैसी अफवाहें सही नहीं हैं।

रोहित शर्मा अब सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे

BCCI के अनुसार, रोहित शर्मा इस दौरे पर सिर्फ बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे। रोहित की कप्तानी में भारत ने 2023 वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार 10 जीत दर्ज की थीं और फाइनल तक पहुंचा था, हालांकि खिताब से एक कदम दूर रह गया था। इसके अलावा, रोहित की अगुआई में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।

विराट कोहली की वापसी से बढ़ा उत्साह

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की ऑस्ट्रेलिया दौरे में वापसी से फैंस में जबरदस्त उत्साह है। कोहली मार्च में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद पहली बार भारत के लिए उतरेंगे। रोहित और कोहली अब केवल वनडे फॉर्मेट में ही खेल रहे हैं।

श्रेयस अय्यर को उपकप्तानी की जिम्मेदारी

युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को वनडे टीम का उपकप्तान बनाकर बड़ा प्रमोशन मिला है। अय्यर हाल के वर्षों में भारत के भरोसेमंद मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज साबित हुए हैं और अब टीम लीडरशिप में भी उनकी भूमिका अहम होगी।

टीम इंडिया की संभावित वनडे स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल

रोहित शर्मा और विराट कोहली की मौजूदगी में गिल की कप्तानी भारतीय क्रिकेट में नई दिशा की शुरुआत मानी जा रही है। टीम इंडिया अब 2027 विश्व कप की तैयारियों को लेकर नई रणनीति के साथ आगे बढ़ रही है।

Karan Pandey

Recent Posts

🌞 14 अक्तूबर 2025 का पंचांग: जानिए शुभ मुहूर्त, राहुकाल और चंद्रमा की स्थिति

पंडित बृज नारायण मिश्र द्वारा निर्मित दैनिक पंचांग🗓 दिनांक: 14 अक्तूबर 2025, मंगलवार📅 हिन्दू पंचांग…

2 hours ago

🗓️ भारत से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाएँ जिन्होंने देश की दिशा और दशा बदली

14 अक्टूबर का इतिहास इतिहास के पन्नों में 14 अक्टूबर (14 October) का दिन भारतीय…

2 hours ago

🌍 14 अक्टूबर: विश्व इतिहास के स्वर्णिम क्षण

✍️ लेखक: शशांक भूषण मिश्र इतिहास के पन्नों में 14 अक्टूबर का दिन अनेक वैश्विक…

2 hours ago

स्वदेशी मेले के पंचम दिवस का शुभारंभ, स्थानीय उत्पादों के प्रोत्साहन का आह्वान

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। देवरिया क्लब में चल रहे स्वदेशी मेला-2025 के पंचम दिवस का…

3 hours ago

विकसित भारत बिल्डथान 2025 की शुरुआत की गयी

बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)सोमवार को बी आर सी सभागार बरहज में नगर पालिका अध्यक्ष,श्वेता जायसवाल…

3 hours ago