नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। भारतीय क्रिकेट में एक नया युग शुरू हो चुका है। बीसीसीआई ने रोहित शर्मा से वनडे कप्तानी की कमान लेकर शुभमन गिल को जिम्मेदारी सौंपी है। 25 वर्षीय गिल ने स्पष्ट कर दिया है कि उनका सबसे बड़ा लक्ष्य 2027 का वनडे विश्व कप है, जो दक्षिण अफ्रीका में खेला जाएगा।
गिल को मिली वनडे कप्तानी
बीसीसीआई ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। इस स्क्वॉड में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन कप्तानी की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है। श्रेयस अय्यर को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है।
चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर ने कहा कि यह फैसला टीम के लंबे भविष्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। गिल पहले टेस्ट टीम के कप्तान रह चुके हैं और अब वनडे में टीम का नेतृत्व करेंगे।
शुभमन गिल का विजन: “2027 विश्व कप हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य”
बीसीसीआई मीडिया से बातचीत में गिल ने कहा,
“भारत को वनडे में लीड करना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है। यह गर्व की बात है और मैं उम्मीद करता हूं कि इस जिम्मेदारी पर खरा उतर पाऊंगा। हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य 2027 विश्व कप है और हम हर सीरीज को उसी दिशा में खेलेंगे।”
गिल ने यह भी जोड़ा कि विश्व कप से पहले भारत के पास लगभग 20 वनडे मैच हैं, जिनमें टीम पूरी तैयारी के साथ उतरेगी।
रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य पर सवाल

इस निर्णय से रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य को लेकर बहस छिड़ गई है। दोनों ही खिलाड़ी टीम में शामिल हैं, लेकिन कप्तानी नहीं संभालेंगे। रोहित शर्मा 2027 में 40 साल के होंगे और विराट कोहली की उम्र 38 होगी, इसलिए चयन समिति ने भविष्य के कप्तान के रूप में गिल को जिम्मेदारी दी है।
गिल वर्तमान में टेस्ट टीम के कप्तान हैं और टी20 में उपकप्तान, जो संकेत देता है कि वे भविष्य में तीनों प्रारूपों में कप्तानी कर सकते हैं।
गिल का संदेश
“हर खिलाड़ी पूरी मेहनत करेगा ताकि हम बेहतरीन तैयारी के साथ उतरें और खिताब जीत सकें।”